पीएमओ के फर्जी अफसर का मामला गहराया, गुजरात के अफसर का इस्तीफा
पीएमओ का फर्जी अफसर बनकर और भारी सुरक्षा लेकर घूम रहे किरण पटेल को जम्मू कश्मीर में पकड़े जाने के बाद पहली बार गुजरात में किसी अधिकारी का इस्तीफा सामने आया है। यह अधिकारी गुजरात सीएम के दफ्तर में तैनता है और उसके बेटे के किरण पटेल से संबंध हैं। ये सभी लोग बीजेपी में भी हैं।