हुबली ईदगाह मैदान फिर विवाद में, दलित संगठन- श्रीराम सेना में टकराव
कर्नाटक में हुबली ईदगाह मैदान फिर सुर्खियों में है। वहां अब टीपू सुल्तान और कनकदास जयंती मनाने की अनुमति मांगी गई है। इस मुद्दे पर दलित संगठनों और ओवैसी की पार्टी का श्रीराम सेना से टकराव हो सकता है। दलित संगठनों ने उसी मैदान पर टीपू सुल्तान जयंती मनाने की अनुमति मांगी है। जानिए पूरा घटनाक्रमः