भारत आज़ाद कब हुआ- इस पर कंगना, भागवत ही एकमत क्यों नहीं?
बीजेपी सांसद कंगना रनौत कहती हैं कि भारत दरअसल 2014 में तब स्वतंत्र हुआ जब मोदी जी ने देश की सत्ता संभाली। संघ प्रमुख भागवत कहते हैं कि 2024 में राम मंदिर बनने पर आज़ादी मिली। आख़िर, वे इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं?