भारतीय लोक संगीत में भी मौजूद है पश्चिमी रफ़्तार जैसी गूंज
आज के युवाओं को मोजर्ट जैसे पुराने संगीतकार की जगह माइकल जैक्सन जैसे तेज़ गायक और नर्तक पसंद हैं। आम तौर पर भारतीय लोक संगीत शैलियों को धीमा माना जाता है लेकिन इनमें भी पश्चिमी देशों के संगीत की तरह रफ्तार और उसी तरह की ऊर्जा भी मौजूद है।