ट्रंप यात्रा: झंडियाँ लगाने और झाँकी पेश करने भर को हम मान बैठे हैं कूटनीति!
ट्रंप ने अपने भारत दौरे में 21 हज़ार करोड़ का सौदा भी कर लिया और भारतीय उद्यमियों को अमेरिका में निवेश करने के लिए राजी भी। लेकिन वह अमेरिका में ‘नमस्ते ट्रंप’ की चर्चा ही करेंगे।