'क' से कमल ने 'क' से कबूतर के सफेद पंख नोच डाले हैं, 'क' माने कश्मीर लहूलुहान है!
हिन्दी के मशहूर कवि उदय प्रकाश की इस कविता के बहाने हम कश्मीर को समझने की कोशिश कर रहे हैं। हिन्दी दिवस पर यह कविता इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है कि बच्चे 'क' से कलम और कबूतर सीखते हैं तो 'क' से कश्मीर भी होता है।