डीपफ़ेक बड़ी परेशानी खड़ी करने वाला साबित होता जा रहा है। रश्मिक, कैटरिना के बाद अब काजोल का वीडियो आया है। जानिए, पीएम मोदी ने क्यों चिंता जताई।
कैटरीना कैफ की वायरल हो रही एडिटिंग की हुई तस्वीर में उन्हें तौलिये के बजाय लो-कट सफेद टॉप और मैचिंग बॉटम पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर को मॉर्फ कर बनाया गया है।