एसटी का दर्जा मांग रहे कुड़मी समाज ने झारखंड में तेज किया आंदोलन
इसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर झारखंड में देखने को मिल रहा है। सुबह से ही रेल और रास्ता रोकने का आंदोलन विभिन्न जिलों में देखने को मिला। धनबाद जिलें में तो आंदोलन के कारण धारा 144 लगाना पड़ा।