शरद पवार की ज़िद के बावजूद पूछताछ क्यों नहीं करना चाहता ईडी?
बैंक घोटाले में शरद पवार को लेकर काफ़ी हायतौबा मची। ईडी ने एफ़आईआर दर्ज की तो शरद पवार ख़ुद ईडी जाने लगे। ईडी ने क्यों इनकार कर दिया कि वह पूछताछ नहीं करेगा? क्या यह मामला चिदंबरम वाले मामले से उल्टा पड़ गया? क्या है मामला, देखिए शैलेश की रिपोर्ट में।