शर्मनाकः मुस्लिम छात्र को टीचर ने दूसरे छात्रों से क्लास में थप्पड़ मारने को कहा
देश में बढ़ रही नफरत की आग अब क्लासरूम में भी जा पहुंची है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार से मुजफ्फरनगर (यूपी) का वीडियो वायरल है, जिसमें एक टीचर क्लास में एक मुस्लिम छात्र को दूसरे समुदाय के छात्रों से थप्पड़ मारने को कह रही है। छात्र नाबालिग हैं, इसलिए उनकी पहचान छिपाने के लिए उस वीडियो को सत्य हिन्दी पर नहीं दिया जा रहा है। बहरहाल, देशभर में इस घटना की निन्दा हो रही है।