ईसाई नन पर बजरंग दल ने लगाया धर्मांतरण का झूठा आरोप, 18 घंटे रही पुलिस हिरासत में
ओडिशा के खुर्दा जंक्शन पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नन रचना नायक पर धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर बदसलूकी की। 18 घंटे की पुलिस हिरासत के बाद मानवाधिकार वकीलों की मदद से उनकी रिहाई हुई। यह घटना ईसाई समुदाय में डर पैदा कर रही है।