पंजाब में आखिरी दांवः जट सिख और मज़हबी सिख की राजनीति
पंजाब के किसान संगठनों का आरोप है कि भाजपा राज्य में जट सिख और मज़हबी सिखों की राजनीति करके दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा कर रही है। पंजाब में यही दो सबसे बड़े मतदाता आधार हैं। राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को मतदान है। जानिए पंजाब का जातीय समीकरणः