आख़िरी वक़्त में पलट गयी अमेठी में राहुल-स्मृति की बाज़ी
लखनऊ से सुल्तानपुर की यात्रा में पाँच लोकसभा क्षेत्रों से गुज़रने का मौक़ा मिला। लखनऊ और सुल्तानपुर में तो सामान्य स्थिति दीखी, लेकिन अमेठी में नहीं। पढ़िये, लखनऊ से सुलतानपुर तक की चार और पाँच मई की यात्रा रिपोर्ट।