लोकतंत्र योद्धा राजीव हेम केशव नहीं रहे
राजीव हेम केशव जेपी प्रेरित धारा और खास तौर से छात्र युवा संघर्ष- वाहिनी के मजबूत स्तम्भ थे। वाहिनी नायक मंडली में जो सब गुण हैं, उन सभी से तो वह सम्पृक्त थे ही, किन्तु वह कुछ विशेष गुणों के कारण हम सबसे कुछ अलग दीखते थे।