पाँच किलो अनाज की क़ीमत अपनी जड़ से कटे लोग क्या जानें!
सरकार की पाँच किलो अनाज देने की घोषणा का क्या मतलब था? यह पिछले विधानसभा चुनाव में भी दिख गया। भले ही पेट भरा रहने वाले लोग इसे किसी भी नज़रिए से देखें, भूख के डर में रहा व्यक्ति इसे कैसे देखेगा?