‘23 की हिंसा ‘24 में कितना बड़ा रिकॉर्ड क़ायम करेगी?
साल 2023 हिंसा के प्रति बढ़ती मोहब्बत के लिए याद किया जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग बता रहे हैं कि किस तरह हमारे सत्ता प्रतिष्ठान के हिंसा के अचूक फॉर्मूले को बॉलीवुड ने भुनाया है। क्या कहना चाहते हैं देश के वरिष्ठ पत्रकार, जानिएः