जानें, बंगाल के कंगारू कोर्ट को जहाँ दलीलें नहीं, दंड ही विधान है!
जून के आखिरी सप्ताह में उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में ऐसी एक सभा में प्रेमी युगल को सजा देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में बवाल मच गया था। जानिए, आख़िर ऐसी सजा देने की प्रथा के पीछे वजह क्या है।