महाराष्ट्रः महायुति में तनातनी बढ़ी, अजित पवार गुट ने मंत्री तानाजी को हटाने को कहा
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ सरकार में उठापटक तेज हो गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री अब उपमुख्यमंत्री और एनसीपी चीफ अजित पवार पर घटिया बयानों के जरिए हमले कर रहे हैं। एनसीपी ने मंत्री तानाजी सावंत को मंत्री पद से हटाने को कहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जल्द हैं, ऐसे में ये घटनाएं आगामी राजनीति की दिशा तय कर रही हैं।