टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, खेल गांव में दो एथलीट संक्रमित
कोरोना संकट के साए टोक्यो ओलंपिक हो रहा है और अब इसके खेल गांव में रविवार को दो एथलीट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे एक दिन पहले भी खेल गाँव में ही एथलीट का एक सहोयगी स्टाफ़ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।