भारत को 180 करोड़ः ट्रम्प ने मोदी का नाम लेकर विवाद को फिर हवा क्यों दी?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब प्रधानमंत्री मोदी को भी यूएसएड फंड विवाद में घसीट लिया है। ट्रम्प ने मोदी का नाम लेते हुए भारत में मतदान के लिए यूएसएड द्वारा 21 मिलियन डॉलर (180 करोड़) फंड देने के प्रस्ताव का आरोप नई तरह से लगाया है। ट्रम्प ने उसी आरोप की कड़ी में मोदी का नाम क्यों लिया, जानियेः