सेबी चीफः माधबी पुरी बुच तो गईं, नये प्रमुख तुहिन कांत पांडेय कौन हैं?
वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे। उनके करियर, उपलब्धियों और बुच के कार्यकाल से जुड़े विवादों के बारे में जानें। बुच 28 फरवरी को रिटायर हो रही हैं।