यूपीएससी कोचिंग सेंटरः MCD के बड़े अफसरों पर एक्शन कब, राजनीति तेज
राजधानी के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी के तीन छात्रों की मौत पर राजनीति तेज हो गई है लेकिन इस मामले में एमसीडी से कोई जवाब तलब नहीं किया जा रहा है। भाजपा का लंबे समय से एमसीडी में कब्जा रहा है। अधिकांश अवैध बिल्डिंगें भाजपा के शासनकाल में बनी हैं। वो इस मामले का राजनीतिककरण इसे सिर्फ आप के खिलाफ निन्दा अभियान बनाना चाहती है लेकिन खुद की जवाबदेही से बचना चाहती है।