SVB का डूबनाः दुनियाभर में आर्थिक तबाही का संकेत तो नहीं
अमेरिका में दो दिनों के अंदर दूसरे बैंक एसवीबी (सिलिकॉन वैली बैंक) के डूबने से दुनियाभर में हाहाकार मच गया है। लेकिन इसे दुनिया में आने वाली आर्थिक तबाही के रूप में भी देखा जा रहा है। भारत तक इसकी आंच महसूस की जा रही है। आपके लिए यह खबर जानना जरूरी है।