यूएस राष्ट्रपति चुनाव 2024ः डिबेट में ट्रम्प और कमला हैरिस में से कौन भारी पड़ा
यूएसए राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनॉल्ड ट्रंप के बीच टीवी पर बहस जारी है। सीएनएन ने डिबेट देखने वालों से बात की तो लोगों ने कहा कि कमला हैरिस इस डिबेट में आगे रहीं। कमला हैरिस ने शायद ही कोई विषय ऐसा रहा हो, जिस को न छुआ हो।