ईवीएमः वाराणसी का एडीएम सस्पेंड, जब सब ठीक था तो आयोग ने अब क्यों कार्रवाई की
चुनाव आयोग ने वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने की घटना के सिलसिले में वाराणसी के एडीएम एन के सिंह को निलंबित कर दिया है। ये वही चुनाव आयोग है जो आज सुबह तक वाराणसी की घटना पर लीपापोती कर रहा था।