पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या में, जगन मोहन के चाचा गिरफ्तार
सीबीआई ने शुक्रवार को कडप्पा सांसद अविनाश रेड्डी के सहयोगी उदय रेड्डी को भी गिरफ्तार किया था, जिससे हैदराबाद पूछताछ की थी। विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में अब तक यह पांचवी गिरफ्तारी है।