गूगल, जीमेल और यूट्यूब डाउन होने का मतलब?
गूगल, जी मेल, गूगल ड्राइव और यू ट्यूब एक साथ डाउन हो गए। दुनिया भर में तमाम लोगों को करारा झटका लगा। हालांकि कुछ ही देर में वो वापस आ गया लेकिन आशंका तो बड़ी हो गई। कहीं ऐसा फिर हुआ तो? कहीं यह आउटेज या डिजिटल अंधकार लंबा चलता रहे तो?