राजनीति में चापलूसी तो होती है, बहुत बड़े स्तर तक होती है लेकिन कभी-कभी नेता चापलूसी करने में, अपने नेता को ख़ुश करने में हदें पार कर जाते हैं। ये नेता कभी-कभी ऐसे बयान दे देते हैं जिन पर जनता हंसती है। ऐसा ही बयान दिया है तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री के. टी. राजेंद्र बालाजी ने।
तमिलनाडु के मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'देश का डैडी'
- तमिलनाडु
- |
- 9 Mar, 2019
तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री के. टी. राजेंद्र बालाजी ने कहा, ‘जबसे हमने अम्मा (जयललिता) को खोया है, प्रधानमंत्री मोदी हमारे डैडी बनकर आए हैं।'
