राजनीति में चापलूसी तो होती है, बहुत बड़े स्तर तक होती है लेकिन कभी-कभी नेता चापलूसी करने में, अपने नेता को ख़ुश करने में हदें पार कर जाते हैं। ये नेता कभी-कभी ऐसे बयान दे देते हैं जिन पर जनता हंसती है। ऐसा ही बयान दिया है तमिलनाडु की एआईएडीएमके सरकार में मंत्री के. टी. राजेंद्र बालाजी ने।