तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन संशोधन (SIR) एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट को यह आश्वासन दिया। यह जानकारी एक जनहित याचिका (PIL) की सुनवाई के दौरान दी गई, जिसमें चेन्नई के टी. नगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं की शिकायत की गई थी।
तमिलनाडु में क्या 'वोट चोरी' हुई, ECI ने हाईकोर्ट में कहा- राज्य में SIR एक हफ्ते में
- तमिलनाडु
- |

- |
- 24 Oct, 2025

मद्रास हाईकोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। चुनाव आयोग ने कोर्ट में कहा कि तमिलनाडु में एक हफ्ते में एसआईआर शुरू होने वाली है।

बिहार एसआईआर पटना और मधुबनी में सबसे ज्यादा मतदाता नाम हटाए गए
























