तमिलनाडु में 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन संशोधन (SIR) एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। निर्वाचन आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट को यह आश्वासन दिया। यह जानकारी एक जनहित याचिका (PIL) की सुनवाई के दौरान दी गई, जिसमें चेन्नई के टी. नगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं की शिकायत की गई थी।