तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बार फिर केंद्र से आग्रह किया है कि राज्य को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट यानी राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रणाली को खत्म किया जाए। राज्य के लिए नीट से छूट के संबंध में स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस बीच स्टालिन ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्रियों को अलग-अलग पत्र लिखा है। इसमें स्टालिन ने उनसे अनुरोध किया कि वे नीट को ख़त्म करने के लिए अपनी-अपनी विधानसभाओं में एक समान प्रस्ताव पारित करने पर विचार करें।