प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु के दौरे ने राज्य में चुनाव से पहले माहौल को गर्म कर दिया है। पीएम ने जहाँ स्टालिन सरकार पर कुशासन का आरोप लगाते हुए निशाना साधा वहीं तामिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम को राज्य की लंबित मांगों और फंड को लेकर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। स्टालिन ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी को चुनाव के समय ही तमिलनाडु याद आता है। उन्होंने राज्य के करोड़ों रुपये की लंबित योजनाओं का फंड नहीं दिए जाने का आरोप लगाया और कहा कि एनडीए लगातार तामिलनाडु को धोखा दे रहा है और राज्य हमेशा एनडीए को झटका देगा।

स्टालिन ने पीएम मोदी पर उनके उस ट्वीट को लेकर हमला किया जिसमें उन्होंने कहा, 'तामिलनाडु एनडीए के साथ है! ...तामिलनाडु ने फ़ैसला कर लिया है कि भ्रष्ट डीएमके सरकार को अलविदा कहने का समय आ गया है। एनडीए की सरकार का रिकॉर्ड और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति प्रतिबद्धता राज्य के लोगों के दिल को छू रही है।'

स्टालिन ने मोदी के इस दावे का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि मोदी तामिलनाडु में सिर्फ़ चुनाव के समय आते हैं। स्टालिन ने मोदी से कई सवाल पूछे और राज्य की मांगों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि एनडीए तामिलनाडु को लगातार निराश कर रहा है।

स्टालिन ने पीएम के सामने क्या रखी मांगें?

  • समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत तामिलनाडु को 3,458 करोड़ रुपये कब मिलेंगे?
  • परिसीमन यानी डेलिमिटेशन के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कम न करने का आश्वासन कब मिलेगा?
  • बीजेपी के एजेंट जैसे काम कर रहे राज्यपाल आरएन रवि के अत्याचार कब खत्म होंगे?
  • मोदी सरकार खुद को तमिल भाषा का सबसे बड़ा समर्थक बताती है, लेकिन तमिलों के लिए बकाया फंड कब जारी होगा?
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट यानी मनरेगा जारी रहेगा, इसका आश्वासन कब मिलेगा? 
  • राज्यों पर बोझ डालने और रोजगार के मौके कम करने वाले VB-GRAM G को कब त्यागा जाएगा?
  • 'दुनिया का आठवां आश्चर्य' मदुरै का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कब पूरा होगा?
  • मांगे गए प्राकृतिक आपदा राहत फंड कब मिलेंगे?
  • होसुर एयरपोर्ट और मदुरै-कोयंबटूर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी कब मिलेगी?
  • पुरातत्वविद के अमरनाथ रामकृष्णन के नेतृत्व में 2014-2016 में की गई कीलड़ी खुदाई की पहली दो चरणों की रिपोर्ट कब जारी होगी?
  • मेडिकल अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए नीट से छूट देने की तामिलनाडु की एकमत मांग कब पूरी होगी?
ताज़ा ख़बरें
स्टालिन ने कहा कि ये सवाल तामिलनाडु के लोगों की आवाज हैं। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की कि वे राज्य की इन मांगों पर ध्यान दें।

पीएम का स्टालिन सरकार पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टालिन के इन सवालों का जवाब नहीं दिया, लेकिन तमिलनाडु के मधुरांतकम में एनडीए की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु की जनता डीएमके के 'कुशासन' से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अब भ्रष्ट डीएमके सरकार को अलविदा कहने के लिए तैयार है। उन्होंने डीएमके को 'सीएमसी सरकार' करार दिया, जहां उन्होंने सीएमसी का मतलब भ्रष्टाचार, माफिया और अपराध बताया।
पीएम ने आरोप लगाया कि डीएमके ने जनता के विश्वास को धोखा दिया है और राज्य में विकास की बजाय परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मधुरांतकम में दिख रहा उत्साह तमिलनाडु के साफ़ मूड को दिखाता है। राज्य डीएमके के कुशासन से आज़ादी चाहता है। एनडीए ही जनता की पसंदीदा विकल्प है।' उन्होंने केंद्र की एनडीए सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में 'डबल इंजन' वाली एनडीए सरकार बनने से तमिलनाडु तेज विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।
तमिलनाडु से और ख़बरें
यह बयानबाजी तब हो रही है जब तामिलनाडु में राजनीतिक गर्मी बढ़ रही है। एनडीए और डीएमके के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। पीएम मोदी का दौरा एनडीए को मज़बूत करने का प्रयास माना जा रहा है, लेकिन स्टालिन की यह मांग राज्य की समस्याओं को फिर से सामने ला रही है। तामिलनाडु में डीएमके की सरकार है और स्टालिन मुख्यमंत्री हैं। राज्य और केंद्र के बीच फंड, प्रोजेक्ट और नीतियों पर लगातार मतभेद रहे हैं। माना जा रहा है कि यह टकराव चुनावी माहौल को और गर्म कर सकता है।