तमिलागा वेट्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से राजनेता बने जोसेफ विजय की करूर रैली में भगदड़ से 31 लोगों की मौत हो गई और 46 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि उस समय भगदड़ मची जब भीड़ अचानक आगे बढ़ी, जिसके चलते कई लोग बेहोश हो गए और स्थिति बेकाबू हो गई। मरने वालों में बच्चे भी हैं। लोगों ने पुलिस और बदइंतजामी को भगदड़ की वजह बताई है।