loader

उस्मानिया विवि: राहुल के कार्यक्रम की इजाजत नहीं, कांग्रेस भड़की

हैदराबाद में स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है। इस पर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया है। कांग्रेस ने कहा है कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार राहुल के कार्यक्रम को ना होने देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बना रही है। 

कुछ छात्रों ने इस मामले में तेलंगाना हाई कोर्ट का भी रुख किया है और अदालत से उस्मानिया यूनिवर्सिटी को राहुल गांधी के कार्यक्रम की इजाजत देने के लिए निर्देश देने की मांग की है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि राहुल को अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि परिसर में किसी भी राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा है कि जून 2017 में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद विश्वविद्यालय ने राजनीतिक गतिविधियों सहित परिसर में गैर-शैक्षणिक गतिविधियों की अनुमति नहीं देने का एक प्रस्ताव अपनाया था।

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी इस बारे में लिखित में कोई आदेश नहीं दिया है। राहुल गांधी को वारंगल के नजदीक हनमकोंडा में 6 मई को एक राजनीतिक सभा करनी है और 7 मई को विश्वविद्यालय का यह कार्यक्रम है।

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस का कहना है कि उसने इस कार्यक्रम के लिए 23 अप्रैल को ही आवेदन कर दिया था और कहा था कि यह पूरी तरह गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि 2017 से ही विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने यह प्रस्ताव पास किया है कि कैंपस में हर साल गैर अकादमिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी और इन कार्यक्रमों में राजनीतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। 

हाई कोर्ट का आदेश

उन्होंने कहा कि इस बारे में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वह राजनीतिक और सार्वजनिक बैठकों को विश्वविद्यालय के अंदर होने की इजाजत नहीं दे। 

Rahul Gandhi visit in Osmania University - Satya Hindi

हाई कोर्ट ने यह फैसला विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों की याचिका पर दिया था जिन्होंने कहा था कि राजनीतिक गतिविधियों की वजह से उन्हें परेशानी होती है।

इसे लेकर विश्वविद्यालय के एक प्रशासनिक अफसर का कहना है कि किसी राजनेता का विश्वविद्यालय के कैंपस में कार्यक्रम गैर राजनीतिक नहीं हो सकता है।

इस मामले में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कैंपस में प्रदर्शन किया जबकि एबीवीपी और टीआरएस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन कर अपनी बात रखी। 

तेलंगाना से और खबरें

राज्य सरकार की आलोचना

स्थानीय कांग्रेस विधायक जग्गा रेड्डी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हमने विश्वविद्यालय प्रशासन को बता दिया था कि राहुल गांधी का कार्यक्रम गैर राजनीतिक है लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम को इजाजत ना देने का मन पहले से ही बना लिया था।

राज्यसभा के पूर्व सांसद वी. हनुमंथा राव ने भी इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार की आलोचना की है। 

अगले साल हैं चुनाव

तेलंगाना में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और सरकार चला रही टीआरएस का मुख्य मुकाबला कांग्रेस से ही है। टीआरएस का यहां एआईएमआईएम के साथ चुनावी गठबंधन हो सकता है जबकि बीजेपी और टीडीपी भी राज्य में अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

तेलंगाना से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें