अजीबोगरीब बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने अपने विरोधियों की बग़ावत से निपटने के लिए नायाब राजनीतिक दांव चला। नायाब इसलिए क्योंकि भारत की राजनीति में इससे पहले ऐसा नहीं सुना गया था। देब को त्रिपुरा बीजेपी के अंदर लंबे वक़्त से बग़ावत का सामना करना पड़ रहा है और यह बात पार्टी अलाकमान तक भी पहुंच चुकी है।
त्रिपुरा: नड्डा के दख़ल के बाद बिप्लब देब ने टाला ‘रेफ़रेंडम’
- त्रिपुरा
- |
- 10 Dec, 2020
अक्टूबर में देब से नाराज कुछ बीजेपी विधायक दिल्ली आए थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। इसके बाद उन्होंने महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से भी मुलाक़ात की थी।

अक्टूबर में देब से नाराज कुछ बीजेपी विधायक दिल्ली आए थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। इसके बाद उन्होंने महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से भी मुलाक़ात की थी।