पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों को उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। मारे गए लोगों के नाम हैं-ज़ायद हुसैन, बिलाल मियाँ और सैफ़ुल इसलाम।
त्रिपुरा : मवेशी ले जा रहे तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या
- त्रिपुरा
- |
- 21 Jun, 2021
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में मवेशी ले जा रहे तीन लोगों को उत्तेजित स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। मारे गए लोगों के नाम हैं-ज़ायद हुसैन, बिलाल मियाँ और सैफ़ुल इसलाम।

खोवाई ज़िले के वरिष्ठ पुलिस सुपरिटेंडेंट किरण कुमार ने इस वारदात की पुष्ट की है।
पुलिस का कहना है कि रविवार को एक ट्रक में पाँच जानवरों को ले जाते हुए देखने के बाद नमनजॉयपाड़ा गाँव के लोगों ने उनका पीछा किया औ उत्तरी महारानीपुर गाँव के पास उन्हें पकड़ लिया।
इन लोगों ने मवेशियों के साथ पकड़े गए लोगों को बुरी तरह मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ज़ायद हुसैन और बिलाल मियाँ की मौत हो गई, लेकिन सैफ़ुल भाग निकला।
लेकिन उत्तरी महारानीपुर के पास एक दूसरी बस्ती मंगियाकामी के पास सैफ़ुल को भी पकड़ लिया गया और पीट-पीटकर उसे भी मार डाला गया।