सीपीएम की त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सीपीएम, तिप्रा के साथ गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है। आने वाले एक दो दिनों में दोनों ही दलों के बीच सहमति बनने की संभावना है। दो फरवरी तक इस गठबंधन की घोषणा की जा सकती है, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख भी दो फरवरी ही है।
त्रिपुरा: सीपीएम और तिप्रा मथा के बीच हो सकता है गठबंधन
- त्रिपुरा
- |
- 1 Feb, 2023

जबकि तिप्रा मथा ने ग्रेटर तिपरालैंड की मांग पर लिखित समझौते के बिना किसी भी गठबंधन में शामिल होने से इंकार कर दिया था। अपनी इस मांग के लिए उसने गठबंधन के लिए भाजपा से भी बात की। लेकिन अंतिम समय तक बात नहीं बनी।

























