उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। उसके 6 विधायक शनिवार को सपा में शामिल हो गए हैं। इन विधायकों को बसपा प्रमुख मायावती ने निलंबित कर दिया था और उसके बाद से ही इनका सपा में शामिल होना तय माना जा रहा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इन विधायकों को पार्टी में शामिल किया। सीतापुर से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हुए हैं।