उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। उसके 6 विधायक शनिवार को सपा में शामिल हो गए हैं। इन विधायकों को बसपा प्रमुख मायावती ने निलंबित कर दिया था और उसके बाद से ही इनका सपा में शामिल होना तय माना जा रहा था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इन विधायकों को पार्टी में शामिल किया। सीतापुर से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हुए हैं।
बसपा से निलंबित 6 विधायक सपा में शामिल, अखिलेश बोले- बीजेपी का सफाया होगा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 30 Oct, 2021
अखिलेश यादव बसपा छोड़ने वाले नेताओं को सपा में शामिल कर रहे हैं। वह छोटे दलों को भी साथ मिलाकर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।

राकेश राठौर लगातार पार्टी की आलोचना कर रहे थे और माना जा रहा था कि वे इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने इस मौक़े पर कहा कि बीजेपी का इस चुनाव में पूरी तरह सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है और वह सिर्फ़ झूठ बोल रही है।