अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी कई जगहों पर उपद्रव पर उतर आए हैं। ऐसे उपद्रवी तत्वों ने ट्रेनों में और बसों में तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है। कई जगहों पर लूटपाट भी की गई है।
अग्निपथ: बलिया में रेलवे स्टेशन में घुसी भीड़, ट्रेनों में तोड़फोड़
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Jun, 2022
अग्निपथ योजना का विरोध कई राज्यों में होने के साथ ही हिंसक भी होता जा रहा है। ट्रेनों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना निश्चित रूप से बेहद चिंताजनक है।

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने वहां सरकारी संपत्ति को तोड़ना शुरू कर दिया।
उन्होंने वहां खड़ी ट्रेन के शीशे तोड़ दिए और आसपास लगे खाने-पीने की चीजों के स्टॉल को जमकर नुकसान पहुंचाया। भीड़ में शामिल लोगों के हाथों में लाठी-डंडे भी थे और वे सभी चीजों को तोड़ने पर आमादा थे। उन्होंने स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में जबरदस्त पथराव किया और गाड़ी के सभी शीशों को चकनाचूर कर दिया। इस दौरान वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन भारी भीड़ के बीच वे कुछ नहीं कर सके।