कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी बताकर लोगों को ''गुमराह'' कर रहे हैं। वो जिस तेली जाति से हैं, उसे गुजरात सरकार ने सन् 2000 में उसे ओबीसी सूची में डाला। उसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी में कहा- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जो कहा, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन इतना कहूंगा कि बहुत से लोग केवल प्रमाण पत्र से ओबीसी हैं, जन्म से नहीं। अखिलेश ने एक तरह से राहुल की बात को आगे बढ़ाया।