कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ओबीसी बताकर लोगों को ''गुमराह'' कर रहे हैं। वो जिस तेली जाति से हैं, उसे गुजरात सरकार ने सन् 2000 में उसे ओबीसी सूची में डाला। उसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी में कहा- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जो कहा, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं लेकिन इतना कहूंगा कि बहुत से लोग केवल प्रमाण पत्र से ओबीसी हैं, जन्म से नहीं। अखिलेश ने एक तरह से राहुल की बात को आगे बढ़ाया।
अखिलेश का भाजपा, योगी और ओबीसी मुद्दे पर सीधा हमला
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी में थे। उन्होने वहां उन्होंने राहुल गांधी की ओबीसी वाली बात को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की आलोचना की। उन्होंने आरएलडी के जयंत चौधरी के सवालों को टाला लेकिन यह जरूर कहा कि भाजपा किसी भी पार्टी को तोड़ सकती है। जानिए पूरी बातः

अखिलेश यादव