दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसानों के आंदोलन का विस्तार हुआ तो इसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महापंचायतों की शक्ल ले ली। इन महापंचायतों में किसानों के उमड़ने के बाद राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी महापंचायत करने लगीं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोग पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर देख रहे थे कि वे कब पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रूख़ करेंगे और अखिलेश भी शायद इसे समझ गए और शुक्रवार को वह अलीगढ़ पहुंचे।
किसान आंदोलन: अलीगढ़ पहुंचे अखिलेश, बोले- एसपी किसानों के साथ खड़ी है
- उत्तर प्रदेश
- |
- 5 Mar, 2021
दिल्ली के बॉर्डर्स पर चल रहे किसानों के आंदोलन का विस्तार हुआ तो इसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महापंचायतों की शक्ल ले ली।

अलीगढ़ के टप्पल में एसपी की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में अखिलेश ने कहा कि एसपी किसानों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि वे बताएं कहां पर एमएसपी मिल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है और उसके सारे फ़ैसले देश को बर्बाद करने वाले हैं।