समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ने पर तंज कसा है। यादव ने कहा कि अब उन्हें वहां से वापस आने की जरूरत नहीं है। अखिलेश ने कहा कि योगी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब वे बीजेपी के किसी मंत्री, विधायक को समाजवादी पार्टी में नहीं लेंगे। अखिलेश यादव ने कहा है कि गोरखपुर में सपा सारी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मेट्रो नहीं ला पाए।
बीजेपी ने योगी को उनके घर वापस भेजा: अखिलेश यादव
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Jan, 2022
अखिलेश यादव ने कहा है कि गोरखपुर में सपा सारी सीटें जीतेगी। अखिलेश ने कहा कि योगी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें घर भेज दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की गठबंधन के साथ 80 फ़ीसदी लोग हैं और 20 फीसद बीजेपी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें।
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आरोपों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वे उन्हें 2 सीटें दे रहे थे। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि वह गठबंधन करना चाहते थे लेकिन सपा प्रमुख इसके लिए राजी नहीं हुए।