केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों को विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सिलसिले में सोमवार को कन्नौज जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें लखनऊ से आगे नहीं बढ़ने दिया। इसके विरोध में एसपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। पुलिस ने अखिलेश को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही हिरासत में ले लिया। अखिलेश खुद भी धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि वह फिर से कन्नौज जाने की कोशिश करेंगे।