loader

ओमिक्रॉन: कोर्ट की मोदी, आयोग से अपील- टाल दें यूपी चुनाव, रैलियों पर लगे रोक

ओमिक्रॉन वैरिएंट के तेज़ी से फैलने के बीच इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री से अपील की है कि चुनाव को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए और साथ ही रैलियों पर भी रोक लगा दी जाए। बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ़्तार बेहद तेज़ है और कुछ ही दिनों में यह कई राज्यों में पैर पसार चुका है। 

इसके चलते फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा है और उसी वक़्त पांच राज्यों में चुनाव भी होने हैं। ये चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब हैं। 

कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि विधानसभा चुनाव को एक या दो महीने के लिए टाल दिया जाए। जस्टिस शेखर यादव ने कहा, “अगर रैलियां नहीं रुकती हैं तो दूसरी लहर से भी ख़राब नतीजे होंगे।” उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। 

ताज़ा ख़बरें

याद दिला दें कि दूसरी लहर के वक़्त भी कई राज्यों में चुनाव प्रचार चल रहा था। उस वक़्त बड़े पैमाने पर संक्रमण फैला था और हज़ारों लोगों की जान गई थी। उसी वक़्त उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव भी हुए थे। 

जस्टिस यादव ने यह बात रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए कही। इन रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग शून्य होती है और ऐसे में निश्चित रूप से कोरोना की तीसरी लहर आने से इनकार नहीं किया जा सकता। 

उत्तर प्रदेश से और ख़बरें

जस्टिस यादव ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि वह विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली रैलियों और सभाओं पर रोक लगा दे और राजनीतिक दलों को निर्देश दे कि वे दूरदर्शन और अख़बारों के जरिये प्रचार करें। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए कहा कि सभी भारतीयों को जीने का हक़ है। 

जस्टिस यादव ने कहा, “नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसी संभावना है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।” उन्होंने ओमिक्रॉन को लेकर मीडिया में चल रही ख़बरों का भी जिक्र किया। 

जस्टिस यादव ने कहा, “ग्राम पंचायत चुनाव और बंगाल के विधानसभा चुनाव में बहुत लोग संक्रमित हुए और कई लोगों की जान भी गई।” उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो पाना अंसभव है। 

ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार शाम को एक अहम बैठक ली है। 

कोर्ट की बात मानेंगे?

अदालत ने बेहद अहम अपील में अपनी बात कह दी है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री क्या अदालत की इस अपील को सुनेंगे और कोई क़दम उठाएंगे। वरना चुनावी रैलियों की वजह से अगर कोरोना की तीसरी लहर आ गई तो लोगों को इससे जूझना ही पड़ेगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें