उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां गायों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। यह सेवा उन गायों के लिए होगी जो बीमार हैं। राज्य के डेयरी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने रविवार को यह बात कही। चौधरी ने कहा कि इस काम के लिए 515 एंबुलेंस बनकर तैयार हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में गायों के लिए शुरू होगी एंबुलेंस सेवा
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Nov, 2021
बीजेपी बीमार गायों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। इससे पहले भी योगी सरकार गायों के लिए कई तरह की घोषणाएं कर चुकी हैं।

मंत्री ने मथुरा में पत्रकारों को बताया कि बीमार गायों के बारे में जानकारी देने के लिए आपातकालीन नंबर 112 जारी किया गया है।
मंत्री ने कहा, “एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक और दो सहयोगी भी रहेंगे और किसी बीमार गाय के बारे में सूचना मिलने के 15 से 20 मिनट के अंदर एंबुलेंस मौक़े पर पहुंच जाएगी।”