कांग्रेस संगठन में बदलाव, चुनाव की माँग और कई अन्य परिवर्तनों पर 23 वरिष्ठ नेताओं को अपेक्षा के अनुरूप उत्तर प्रदेश में समर्थन नहीं मिला। ग़ुलाम नबी आज़ाद को पार्टी से निकालने की माँग क्यों की जा रही है?
निर्मल खत्री ने लिखा कि देश की राजनीति में इतिहास जब लिखा जायेगा तब आपका (ग़ुलाम नबी आज़ाद) कहीं ज़िक्र भी नहीं होगा लेकिन उनका होगा। यह आप जितनी जल्दी समझ सकें वह अच्छा होगा क्योंकि वे लोग कांग्रेस के लिए कांग्रेसी हैं और आप अपने लिए कांग्रेसी।