बीजेपी गजब की पार्टी है। पहले इसने उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराये गये पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को मैदान में उतारा तो अब पीड़िता से बलात्कार मामले में अभियुक्त अरूण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे बड़े पद के लिए उम्मीदवार बना दिया है।
उन्नाव दुष्कर्म: पीड़िता बोली- बलात्कारी अरूण सिंह का टिकट वापस ले बीजेपी
- उत्तर प्रदेश
- |
- 25 Jun, 2021
बीजेपी ने पीड़िता से बलात्कार मामले में अभियुक्त अरूण सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष जैसे बड़े पद के लिए उम्मीदवार बना दिया है।

हालांकि संगीता सेंगर को टिकट दिए जाने का जब जबरदस्त विरोध हुआ तो बीजेपी को टिकट वापस लेना पड़ा लेकिन दो महीने के अंदर ही उसने अरूण सिंह को टिकट देकर दिखा दिया है कि उसे लोग क्या कहते हैं, इसकी कोई परवाह नहीं है। पूरे देश भर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे के पोस्टर लगाने वाली इस पार्टी का असली चेहरा भी लोगों के सामने आ रहा है।