हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने एलान किया है कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उनके इस एलान के बाद आशंका जताई जाने लगी है कि क्या ओवैसी के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने से हिंदू-मुसलिम मतों का ध्रुवीकरण होगा?
ओवैसी के यूपी में चुनाव लड़ने से क्या ध्रुवीकरण होगा?
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 3 Sep, 2021

हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने एलान किया है कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि एआईएमआईएम ने उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए एप्लिकेशन फ़ॉर्म भी जारी कर दिए हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर के साथ चुनाव लड़ेगी।
भागीदारी संकल्प मोर्चा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा को क़ायम किया है और ओवैसी के साथ कुछ रैलियां भी की हैं। राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत 9 दलों को जोड़ा है और वह कांग्रेस, बीएसपी, एसपी को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी से सीधे मुक़ाबले में आना चाहते हैं, जो कि इतना आसान नहीं है।