उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कूदने को तैयार एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी के बयानों पर बीजेपी तुरंत जवाब दे रही है। ओवैसी ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में हुए एनकाउंटर्स में मरने वालों में 37 फ़ीसदी मुसलमान हैं। ओवैसी बलरामपुर के उतरौला में भागीदारी संकल्प मोर्चा के बैनर पर आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। इसमें मोर्चा के संयोजक और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी मंच पर मौजूद थे। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।