अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या करने के पीछे वजह क्या है? हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों के हवाले से पुलिस ने कहा है कि उन्होंने कुख्यात होने के लिए यह हत्या की। लेकिन क्या यह संभव है? क्या यह बात इतनी आसानी से गले से उतरती है?
अतीक की हत्या कुख्यात होने के लिए तो इन 7 सवालों के जवाब कहाँ?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 18 Apr, 2023
'भारी पुलिस बल' और मीडिया कर्मियों के कैमरे के सामने ही अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हत्यारे कौन हैं? क्या उन्होंने कुख्यात होने के लिए ऐसा किया?

अतीक अहमद हाई प्रोफाइल गैंगस्टर से सांसद बने थे। उन पर हाई प्रोफाइल केस भी चल रहे थे। उन पर सौ से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज थे। कहा जाता है कि लोगों में उनका खौफ था। तो सवाल है कि जो ऐसा कुख्यात गैंगस्टर था, जिसकी सुरक्षा में क़रीब 20 जवान थे, मीडिया कर्मियों के कैमरे लाइव थे, कोई कुख्यात होने के लिए इतना नज़दीक आकर धड़ाधड़ 10 राउंड गोलियाँ दाग देगा? पुलिस के अनुसार आरोपी हत्यारों ने पुलिस से कहा है कि उन्होंने नाम कमाने यानी कुख्यात होने के लिए यह वारदात की, क्या इसे आसानी से माना जा सकता है? इस दावे पर कई सवाल उठ रहे हैं।