अयोध्या प्रशासन का कहना कि "धोखाधड़ी" के आरोप में दो ठेकेदारों पर केस दर्ज किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की लगभग 3,800 बांस और 36 प्रोजेक्टर लाइटें "शायद कभी स्थापित नहीं कीं" थीं। जिनके बारे में दोनों ठेकेदारों का दावा है कि वे भक्ति पथ और राम पथ से चुराई गई थीं। जबकि यहाँ बहुत उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र है। जहां इस तरह की चोरी नामुमकिन सी बात है।
अयोध्याः रामपथ पर कभी 50 लाख की लाइटें लगी ही नहीं, 'दोनों फर्मों ने हेराफेरी की'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या में पिछले दिनों राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख की लाइटें चोरी हेने की खबर सुर्खियां बनी थीं। लेकिन अयोध्या और फैजाबाद प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि दोनों कंपनियों ने वहां लाइटें लगाई ही नहीं और बिल का क्लेम ले लिया गया। लेकिन अब मामले खुलने के डर से एफआईआर करा दी गई। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों कंपनियों का संबंध गुजरात से है या नहीं। घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच की बात कही थी।
